Ram Mandir Ki Murti Kisne Banai Hai:स्वागत है आपका हमारे नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं अरुण योगीराज के बारे में जिन्होंने राम लला की प्रतिमा बनाई जैसा कि आप सब जानते हैं 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम भगवान का भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और हमारे राम लाल भी विराजमान हो चुके हैं जिस दिन राम मंदिर का उद्घाटन हुआ उसे दिन पूरे देश में इस सुनहरे दृश्य को लाइव देखा जा रहा था
अयोध्या के इस भव्य मंदिर के उद्घाटन के बाद अब हर कोई श्री राम लाल के दर्शन करना चाहता है अब हर किसी का सपना बन गया है कि वह एक बार अयोध्या के राम लला के दर्शन के लिए आए क्योंकि श्री रामलीला की जो प्रतिमा है वह बहुत ही सुंदर है इस सुंदर आकृति को हर कोई देखने के बाद वह उसी में डूब जाता है ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में यह बात जानने की उत्सुकता जाग गई है कि श्री रामलीला की प्रतिमा किसने बनाई है इसलिए हम आपके लिए इस आर्टिकल में लाए हैं Ram Mandir Ki Murti Kisne Banai hai के बारे में जानकारी इस लेख में अंत तक जरूर बन रहे
Ram Mandir Ki Murti Kisne Banai hai इस शख्स ने बनाई है श्री राम लला की प्रतिमा
हमारे मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार जिसने श्री रामलीला की बनाई है वह भारत के ही कर्नाटक में रहने वाले एक बहुत ही मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है साथ-साथ आपको यह भी बता दें कि इस मूर्ति को बनाने में अरुण योगीराज जी के आंख में भी चोट आ गई थी लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं करते हुए अपना कार्य जारी रखा और उन्होंने मूर्ति को पूरा किया और अपनी इस कड़ी मेहनत से उन्होंने श्री राम लाल की इतनी खूबसूरत मूर्ति बना दी
अपने ही पिता से सीखी थी मूर्ति बनाना
कर्नाटक का मैसूर इलाका तकरीबन 37 साल पहले की बात है एक बड़े राजघराने के नामी मूर्तिकार के घर एक बच्चे का जन्म हुआ दो पीडिया मूर्तिकार का काम कर चुकी थी तीसरी और चौथी पीढ़ी कम पर लगी हुई थी दादा ने पोते का चेहरा देखा और कहा यह संभालेगा मेरी गद्दी दादा ने कहा इस नवजात को मूर्तिकार बनाएंगे जब वह बच्चा बड़ा हुआ तो अपने दादा और पिता को मूर्ति बनाते देख वह भी उसी काम में लग गया एक दिन उन्होंने खुद एक मूर्ति बनाई जब उनके दादा ने उनकी बनाई मूर्ति को देखा तो वह देखते रह गए जब योगीराज जी धीरे-धीरे बड़े हुए तो उनको लगा कि जिंदगी में और भी रास्ते हैं उन्होंने B.A की और कहीं नौकरी करने लग गए लेकिन समय बीतता गया और उनके पुश्तैनी कम उन्हें अपनी और आकर्षित करने लगी फिर वे अपने पिता के साथ उन्होंने मुर्तिया बनाना शुरू कर दी और यह काम वो लम्बे समय तक करते रहे इस तरह योगिराज जी एक महँ मूर्ति कारीगर बन गए
अब हमेशा के लिए खुल चूका है राम मंदिर का द्वार
तो जैसे कि आप सब जानते हैं 22 जनवरी 2024 के बाद राम मंदिर का द्वार अब उनके भक्तों के लिए खुल चुका है लोग धीरे-धीरे अयोध्या के राम मंदिर को देखने और श्री राम लाल के दर्शन करने के लिए आने लगे हैं राम मंदिर के बनने के बाद दो दूर से लोग घूमने के लिए भी आ रहे हैं
हम आपके लिए इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकलस लाते रहेंगे जुड़े रहे हमारे साथ aajkimedia.com से