Samsung Galaxy S24 Ultra: स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में। जैसा की आप सब जानते है सैमसंग की मार्किट में कितनी तगड़ी पकड़ है और अब सैमसंग ने अपने S24 Ultra को 17 January 2024 को लॉन्च कर दिया है सैमसंग अपने (S Series) सीरीज को एक के बाद एक मार्किट में ला रही है सैमसंग के इस फ़ोन का कपरिसन हमेशा iphone से किया जाता है क्युकी इसके कैमरे और डिस्प्ले क्वालिटी में कोई अंतर नहीं है सैमसंग ने अपने इस धसू फ़ोन में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से इसका लुक और भी शानदार लगता है
Samsung Galaxy S24 Ultra Price
Samsung Galaxy S24 Ultra: वैसे तो इनकी कीमत अलग अलग वेरिएंट पर निर्भर करता है लेकिन जो S23 Ultra का 12 GB RAM 512 GB स्टोरेज की कीमत 139999 है और 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले की कीमत 129999 है सभी टैक्स के साथ इसकी कीमत इतनी रखी गई है इस फ़ोन की तुलना सिर्फ iphoen के साथ की किया जा सकता है क्युकी इसके फीचर्स और प्राइस रेंज काफी मिलता जुलता है आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है और ऑफलाइन भी
Samsung Galaxy S24 Ultra Display
Samsung Galaxy S24 Ultra: अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हमें डायनामिक AMOLED 2X की डिस्प्ले देखने को मिलती है और इसका साइज 6.8” इंच यानि की 17.27 cm का है और इसके रेसोलुशन की बात करे तो इसमें हमें 1440 X 3120 पिक्सल्स की बेहद शानदार डिस्प्ले देखने को मिलती है और डिस्प्ले का रेश्यो 19.3:9 है जोकि हमें S23 में भी देखने को मिलती थी इसके डिस्प्ले का पिक्सल 505 ppi है इसके स्क्रीन से बॉडी का रेश्यो 88.34% देखने को मिलता है इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गार्ड का भी इस्तेमाल हुआ है हमें बिलकुल Bezel less डिस्प्ले देखने को मिलता है और इसका टच स्क्रीन कपैसिटिव मल्टी टच के साथ आता है इसमें HDR 10 / HDR 10+ सपोर्ट भी देखने को मिलता है
Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications
Brand | Samsung |
Modle | Galaxy S24 Ultra |
Weight (g) | 232.00 |
Battery Capacity (mAH) | 5000 |
Wireless Charging | Yes |
Color | Titanium Grey, Titanium Black, Violet, Titanium Yellow |
Processor | Ocra core |
Processor make | Snapdragon 8 Gen 3 |
RAM | 12 GB |
Internal Storage | 256 GB, 512 GB |
Rare Camera | 200-megapixel, 12-megapixel, 50 megapixels |
No. of rare camera | 4 |
Front Camera | 12-megapixels |
Operating system | Android 14 |
Wifi | 802.11 a/b/g/n/ac/ax |
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera
Samsung Galaxy S24 Ultra: में हम बात करते है कैमरा की तो इसमें हमें देखने को मिलता है रेयर में 4 कैमरे और फ्रंट में हमें 1 ही कैमरा देखने को मिलता है पीछे के कैमरे में हमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फोकल लेंथ कैमरा और आखरी 10 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा भी देखने को मिलता है इसके रेयर कमरे लेज़र ऑटो फोकस और डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आते है इसमें हमें एक अच्छा खासा फ़्लैश भी देखने को मिलता है इसमें high dynamic range mode HDR भी मिलता है जिससे वीडियो शूटिंग करते वक़्त हाई क्वालिटी वीडियो देखने को मिलती है इसमें डिजिटल ज़ूम ऑटो फ़्लैश फेस डिटेक्शन और बोहोत से फीचर्स भी मिलते है और स्लो मोशन वीडियो भी बोहोत शानदार आती है स्टीरियो रिकॉडिंग भी कमाल की होती है अब बात करते है फ्रंट कैमरे की तो सामने हमें सिंगल कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है
Samsung Galaxy S24 Ultra Battery
Samsung Galaxy S24 Ultra: का यह फ़ोन 4000 mAh Li-ion बैटरी के साथ आता है ये बैटरी इसमें परमानेंट लगी होती है यह रिमूवेबल नहीं होता इसकी बैटरी वायरलेस चार्जिंग को भी सप्पोर्ट करती है इसमें हमें क्विक चार्जिंग जोकि आज के दौर में बोहोत ज़रूरी है इसलिए इसमें हमें फ़ास्ट चार्जिंग 45W जोकि 30 मिनट में 65% तक बैटरी को चार्ज कर देता है और चार्जिंग केबल की बात करे तो इसमें हमें Type C चार्जिंग पॉट देखने को मिलती है
Samsung Galaxy S24 Ultra Demo Video
हम आपके लिए इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकलस लाते रहेंगे जुड़े रहे हमारे साथ aajkimedia.com से